विवादित ट्वीट पर फंसे अनुपम खेर, दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने भेजा नोटिस

विवादित ट्वीट पर फंसे अनुपम खेर, दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर अपने एक विवादित ट्वीट पर फंस गए हैं। आरोप है कि अनुपम खेर ने गुरु गोबिंद सिंह जी से जुड़े दोहे ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं’ को तोड़ मरोड़ कर इसे ‘सवा लाख से एक भिड़ा दूं’ कर दिया’ दोहे को तोड़ मरोड़ कर पेश किया।

इस मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अनुपम खेर को कानूनी नोटिस भेजा है। कमेटी ने खेर से तुरंत माफी मांगने और विवादास्पद ट्वीट हटाने की मांग की है। कमेटी ने अपने लीगल सेल के चेयरमैन जसविंदर सिंह जौली के माध्यम से खेर को नोटिस भेजा है।

इससे पहले इस मामले को उठाते हुए पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों ने जहां श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को इसकी लिखित शिकायत दी। जिसमे कहा गया कि अनुपम खेर ने भाजपा प्रवक्ता की तारीफ करते हुए गुरु गोबिंद सिंह जी से जुड़े दोहे को गलत तरीके से पेश किया है।

हालांकि मामला तूल पकड़ते देख अनुपम खेर ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया और अपने ट्वीट के लिए खेद भी व्यक्त किया। इतना ही नहीं अनुपम खेर ने अपनी गलती में सुधार करते हुए दोहे को सही रूप में भी लिखा। गौरतलब है कि अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद हैं।

इसके बावजूद अनुपम खेर सिख समुदाय के निशाने पर आ गए हैं। पंजाब सरकार में मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अनुपम खेर की इस हरकत के बावजूद भाजपा के साथ नाखून-मांस का रिश्ता रखने वाले अकाली दल की चुप्पी सवाल खड़े करती है। आखिर अकाली कब तक पंजाबियों और सिखों का निरादर करने वालों के सुर में सुर मिलाते रहेंगे। खेर की इस हरकत को सिख बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीँ पंजाब यूथ कांग्रेस ने भी अनुपम खेर के ट्वीट को लेकर नाराज़गी जताई है। पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि गुरु गोविन्द सिंहजी के कहे हुए दोहे को गलत तरह से पेश करना सिखों की भावनाओं का सीधा सीधा अनादर है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital