उन्नाव की पूर्व सांसद अनु टंडन का कांग्रेस से इस्तीफा, हाईकमान को लिखा पत्र

उन्नाव की पूर्व सांसद अनु टंडन का कांग्रेस से इस्तीफा, हाईकमान को लिखा पत्र

लखनऊ ब्यूरो। उन्नाव की पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता अनु टंडन ने अचानक कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि अनु टंडन समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं और वे जल्द ही सपा में शामिल होंगी।

हालांकि कांग्रेस से इस्तीफे के बाद अनु टंडन ने अपने नए ठिकाने को लेकर कुछ नहीं बताया। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि जो भी फैसला करूंगी, सोच समझ कर करूंगी।

अनु टंडन ने पार्टी हाईकमान को एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके लिए हारना उतना पीड़ादायक नहीं है जितना पार्टी संगठन की तबाही और उसे बिखरते हुए देखकर हो रहा है।

उन्होंने कहा कि वह प्रदेश नेतृत्व के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहीं क्यों कि प्रदेश नेतृत्व सोशल मीडिया मैनेजमेंट और व्यक्तिगत ब्रांडिंग में लीन है। मेरे नेक इरादों के बावजूद मेरे बारे में कुछ लोगों के द्वारा झूठा प्रचार किया जा रहा है, जो मेरे लिए अत्यंत कष्ट का अनुभव रहा है।

अनु टंडन ने अपनी पीड़ा बयान करते हुए लिखा कि ज़्यादा तकलीफ तब होती है, जब नेतृत्व द्वारा उसे रोकोने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा हो। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पीड़ा को प्रियंका गांधी के समक्ष रखा लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया।

पत्र में अनु टंडन ने अपने इस्तीफे का हवाला देते हुए लिखा कि “मैंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष को भेज दिया है। भविष्य के बारे में कार्यकर्ताओं से सलाह लेने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।

गौरतलब है कि अनु टंडन वर्ष 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर उन्नाव लोकसभा सीट से चुनाव जीती थीं। वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्नाव से उम्मीदवार बनाया लेकिन वे बुरी तरह पराजित हुईं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital