ममता के दांव से फिर चित हुई बीजेपी, एक और विधायक ने छोड़ी पार्टी

ममता के दांव से फिर चित हुई बीजेपी, एक और विधायक ने छोड़ी पार्टी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। राज्य में रायगंज सीट से बीजेपी विधायक कृष्णा कल्याणी ने शुक्रवार को बीजेपी से त्यागपत्र दे दिया।

कल्याणी से पहले हाल ही में कलियागंज के भाजपा विधायक सोमन रे भी बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। शुक्रवार को बीजेपी छोड़ने वाले विधायक कृष्णा कल्याणी ने रायगंज से भाजपा सांसद देवाश्री चौधरी पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। इससे पहले कृष्ण कल्याणी ने बीजेपी जिलाध्यक्ष बासुदेव सरकार से विवाद के बाद पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर दिया था।

रायगंज सीट से बीजेपी विधायक को पार्टी ने इस्‍तीफे से एक दिन पहले ही कारण बताओ नोटिस भेजा था। पार्टी ने उन्‍हें रायगंज में बीजेपी के सांसद देबाश्री चौधरी के खिलाफ बयानबाजी के बाद नोटिस भेजा था।

अब नोटिस के अगले दिन कल्‍याणी ने इस्‍तीफा दे दिया। कृष्णा कल्‍याणी का कहना है कि वह उस पार्टी में नहीं रह सकते जिसमें देबाश्री चौधरी जैसे सांसद हैं। बीजेपी से इस्‍तीफा देने के बाद कृष्‍ण कल्‍याणी किस पार्टी का दामन थामेंगे, इस बात का अभी उन्‍होंने खुलासा नहीं किया है।

कृष्णा कल्याणी द्वारा बीजेपी छोड़े जाने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वे कभी भी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में बाबुल सुप्रियो के करीबी कई बीजेपी विधायक भी जल्द ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो हाल ही में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं। बाबुल सुप्रियो से पहले मुकुल राय, सोमन राय और तन्मय घोष सहित कई विधायक तृणमूल कांग्रेस में घर वापसी कर चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital