Live: विज्ञान भवन में किसानो और सरकार के बीच 8वे दौर की वार्ता शुरू
नई दिल्ली। कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के नेताओं और सरकार के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में आठवें दौर की बातचीत शुरू हो गई है।
बातचीत में 40 किसान संगठनों के प्रतिनिधि और सरकार की तरफ से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर, कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश मौजूद हैं।
बैठक शुरू होने पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर ने कहा कि मुझे पूरी आशा है कि किसान यूनियन के लोग सकारात्मक माहौल में चर्चा करेंगे और संभाव्यता हम लोग समाधान तक पहुंच पाएंगे।
वहीँ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज हो रही बैठक को लेकर कहा कि हम इसी उम्मीद से जा रहे हैं कि हल निकले। सरकार से उम्मीद है कि वो कुछ न कुछ हल निकाल लेगी।
दूसरी तरफ कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “आज की बैठक में हम उम्मीद करते है कि आज शायद फैसला आ जाए, लेकिन अगर फैसला नहीं आया तो जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक हमारा आंदोलन बढ़ता रहेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे।”
किसानो के समर्थन में धरना दे रहे कांग्रेस सांसदों ने प्रियंका से की मुलाकात:
किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पंजाब के कांग्रेस सांसदों ने आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुलाकात की। प्रियंका गांधी से कांग्रेस सांसदों की यह बैठक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर आयोजित की गई।
बैठक के बाद कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने बताया कि प्रियंका जी ने कहा कि आप धर्म की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमें न रुकना है न झुकना है, और हमें मजबूती से किसानों के साथ खड़े रहना है। कांग्रेस पूरी तरह किसानों के साथ है और किसानों के लिए कोई भी कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेगी।