अब उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में भी हाथरस जैसी घटना

अब उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में भी हाथरस जैसी घटना

लखनऊ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में तेजी से ऊपर जाते अपराध के ग्राफ के बीच अभी हाथरस का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि बलरामपुर में हाथरस जैसी घटना को अंजाम दिया गया है।

यहां एक 22 वर्षीय छात्रा के साथ न सिर्फ गैंग रेप को अंजाम दिया गया बल्कि उसके साथ भी दरिंदगी की गई। जानकारी के मुताबिक कॉलेज से घर लौट रही 22 वर्षीय छात्रा को एक कमरे में ले जाकर तीन लोगों ने गैंग रेप किया।

यह छात्रा कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रियाएं पूरी कर अपने घर लौट रही थी कि रास्ते में तीन लोगों ने उसे अगवा कर लिया और नशे का इंजेक्शन देकर जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक यह घटना बलरामपुर के गैसड़ी थाना अंतर्गत मझौली ग्राम सभा का है। जानकारी में सामने आया है कि मृतक पीड़ित छात्रा विमला विक्रम महाविधालय से बीए द्वित्तीय वर्ष के प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी कर अपने घर लौट रही थी।

जब देर शाम तक बेटी घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने अपने स्तर से बेटी की तलाश शुरू की। इसी बीच किसी तरह छात्रा अपने घर पहुंची। उसकी हालत देखकर परिजन दंग रह गए। इस छात्रा को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाथरस के बाद बलरामपुर में बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार व हत्या के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हाथरस के बाद अब बलरामपुर में भी एक बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार और उत्पीड़न का घृणित अपराध हुआ है। घायलावस्था में पीड़िता की मृत्यु हो गई है। श्रद्धांजलि! भाजपा सरकार बलरामपुर में हाथरस जैसी लापरवाही व लीपापोती न करे और अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई करे।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital