भोजपुरी अभिनेत्री ने इस्लाम का हवाला देते हुए छोड़ी एक्टिंग, कहा ‘तौबा करती हूं, ये जायज नहीं’
पटना। भोजपुरी अभिनेत्री सहर अफसा ने एलान किया है कि वे फिल्मो में अभिनय से हमेशा के लिए संन्यास ले रही हैं और वे अब किसी भी फिल्म या सीरियल में एक्टिंग नहीं करेंगी। सहर अफ़सा ने इस्लाम का हवाला देते हुए कहा कि यह जायज नहीं है और अब वे इस्लाम के बताये रास्ते पर चलेगी। अब तक जितने दिनों भी उन्होंने एक्टिंग की उसके लिए वो तौबा करती हैं।
सहर अफ़सा ने अपने फैंस को जानकारी देते के लिए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट किया है। उनका यह पोस्ट अंग्रजी और उर्दू के अलावा रोमन में भी लिखा है। बता दें कि सहर अफ़सा से पहले दो जानी मानी अभिनेत्रियां जायरा वसीम और सना खान भी इस्लाम का हवाला देते हुए फिल्मो में अभिनय को अलविदा कह चुकी हैं।
सहर अफ़सा अब तक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन कलाकारों के साथ फिल्म में काम कर चुकी हैं। इनमे खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे तमाम बड़े स्टार्स शामिल हैं।
सहर अफ़सा ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैंने तय कर लिया है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने जा रही हूं और अब मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है और इनशाल्लाह मैं अपना अगला जीवन इस्लामिक शिक्षा और अल्लाह के नियमों के अनुसार गुजारने का इरादा रखती हूं। मैंने अतीत में जिस तरह से अपना जीवन जिया है उसके लिए मैं अल्लाह से क्षमा चाहती हूं।