अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एक और शिकायत, तुरंत गिरफ्तार किये जाने की मांग
मुंबई। टीआरपी स्कैम में फंसे रिपब्लिक टीवी के मुख्य सम्पादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मुंबई में एक और शिकायत दर्ज कराई गई है। इस शिकायत में अर्नब गोस्वामी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
मुंबई पुलिस में यह शिकायत कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि बार्क के पूर्व चेयरमैन पार्थो दासगुप्ता और अर्नब गोस्वामी के बीच वार्तालाप की व्हाट्सएप चैट में खुलासा हुआ है कि अर्नब गोस्वामी ने बालाकोट हमले से तीन दिन पहले चैट में इसकी जानकारी दी है।
शिकायत में कहा गया है कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। अर्नब गोस्वामी ने देश की सुरक्षा से जुड़ा ममला लीक किया इसके लिए उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। शिकायत में यह भी कहा गया है कि रक्षा से जुड़े मामले सिर्फ देश के तीन चार अहम लोगों की जानकारी में ही होते हैं। ऐसे में अर्नब के पास बालाकोट हमले से पहले यह जानकारी कहां से आई, इसकी भी जांच की जानी चाहिए।
कांदिवली के समता नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई इस शिकायत में अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एसीपी मोहिते और सीनियर पीआई हेक के साथ ओएसए और जांच की धारा 5 को भंग करने के लिए उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई।
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस टीआरपी स्कैम मामले में जांच कर रही है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में 1100 से अधिक पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में अर्नब गोस्वामी और बार्क के पूर्व चेयरमैन पार्थो दासगुप्ता के बीच व्हाट्सएप चैट पर हुई कथित बातचीत को भी सबूत के तौर पर पेश किया गया है।