संबित पात्रा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, राजस्थान में भी मामला दर्ज
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्रियों का नाम भ्रष्टाचार से जोड़कर उनके फोटो ट्विटर पर पोस्ट करने के आरोपी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा चौतरफा घिर गए हैं। पात्रा के खिलाफ छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी मामला दर्ज हो गया है।
दरअसल मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से किये गए एक ट्वीट में कहा गया था कि आज देश में कांग्रेस की सरकार होती तो- हम टेस्ट, उपचार, व्यवस्था, राहत, मदद और तकनीकी में दुनिया में सबसे आगे होते।
इस ट्वीट के जबाव में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए अपमानजनक टिप्पणी की। संबित पात्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी की तस्वीरों वाला एक पोस्टर शेयर किया। जिसपर लिखा था कि 500 करोड़ मास्क घोटाला, 7000 करोड़ कोरोना टेस्ट किट घोटाला, 20,000 करोड़ जवाहर सेनेटाइजर घोटाला, 26,000 करोड़ राजीव गांधी वायरस रिसर्च घोटाला।
पात्रा के इस विवादित ट्वीट के बाद सबसे पहले उनके खिलाफ दिल्ली के पर्लियामेंट स्ट्रीट थाने में मामला दर्ज कराया गया था। उसके बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर और अब राजस्थान के हनुमानगढ़ में मामला दर्ज हुआ है।
संबित पात्रा के खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर में आईपीसी की धारा 153A, 298, 502(2) पहले ही मामला दर्ज हो चूका है और उन्हें 02 जून को रायपुर के सिविल लाइंस थाने में पूछताछ के लिए हाज़िर होना है लेकिन उन्होंने खुद को कोरोना संक्रमित बताते हुए व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट मांगी है।
वहीँ अब राजस्थान के हनुमानगढ़ सदर थाने में संबित पात्रा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। यह मामला राजस्थान प्रदेश युवक कांग्रेस के सेक्रेटरी हरप्रीत सिंह ढिल्लन ने दर्ज कराया है। यह मामला सीआरपीसी की धारा 499, 590, 504 के तहत दर्ज कराया गया है।
संबित पात्रा में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनके स्वास्थ्य को लेकर बाद में मीडिया में कोई खबर नहीं आई है।