अब 06 बैंको का 400 करोड़ ले भागा चावल कारोबारी

अब 06 बैंको का 400 करोड़ ले भागा चावल कारोबारी

नई दिल्ली। बैंको से कर्ज़ा लेकर विदेश भागने वालो में अब एक और नाम जुड़ गया है। अब बासमती चावल का कारोबार करने वाली कंपनी रामदेव इंटरनेशन लिमिटेड का मालिक 06 बैंको 400 करोड़ लेकर विदेश भाग गया है।

उक्त कारोबारी ने भारतीय स्टेट बैंक तथा अन्य तीन बैंको से करोडो रुपये का क़र्ज़ लिया हुआ था और उसे अदा नहीं किया। इतना ही नहीं रामदेव इंटरनेशनल के मालिक ने ख़ामोशी से अपनी सारी संपत्ति भी बेच दी और विदेश भाग गया।

एंडीटीवी की एक खबर के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर सीबीआई ने कंपनी के मालिक और उसके चार निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीबीआई जांच में खुलासा हुआ है भगोड़े कारोबारी ने 6 बैंकों से उधार लिया था और साल 2016 से लापता है।

खबर के मुताबिक रामदेव इंटरनेशन ने कुल 414 करोड़ रुपये बैंकों से उधार लिए हैं। जिसमें 173.11 करोड़ एसबीआई से, केनेरा बैंक से 76.09 करोड़, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 64.31 करोड़ रुपया, 51.31 करोड़ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से, 36.91 करोड़ कारपोरेशन बैंक से और 12.27 करोड़ रुपया आइडीबीआई बैंक का शामिल है।

सीबीआई ने कंपनी के निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी शिकायत में कहा कि वर्ष 2016 में ऑडिट के दौरान पाया गया कि आरोपी कंपनी ने अपने खातों में हेरफेर की और बैंलेंस शीट में धोखाधड़ी और गैर कानूनी तरीके से प्लांट और मशीनरी को हटा दिया ताकि गैरकानूनी तरीके से बैंक फंड में लागत को घटाया जा सके।

इसके बाद जब बैंक की ओर से जांच की गई तो कंपनी के सदस्य गायब हो गए और बाद में जानकारी मिली कि सभी देश छोड़कर फरार हो गए हैं। उक्त कंपनी को एनपीए में डाल दिया गया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital