यूपी में चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका, योगी सरकार में मंत्री दारा सिंह ने दिया इस्तीफा

यूपी में चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका, योगी सरकार में मंत्री दारा सिंह ने दिया इस्तीफा

लखनऊ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। योगी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया है। वहीँ दूसरी तरफ गुर्जर समाज का बड़ा चेहरा और बीजेपी नेता अवतार सिंह भड़ाना बीजेपी छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए हैं।

योगी सरकार में वन और जन्तु उद्यान मंत्री रहे दारा सिंह चौहान मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने राज्यपाल को भेजे अपने इस्तीफे में कहा कि ”मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए काम किया, लेकिन योगी सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं।”

वहीँ इससे पहले कल स्वामी प्रसाद मौर्या ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था और वे जल्द समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ अन्य 3 विधायको ने भी बीजेपी छोड़ दी है। विधानसभा चुनाव से पहले इसे बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता नकारात्मक राजनीति से थक गई है। जो भेदभाद की राजनीति, नफरत की राजनीति, शोषण की राजनीति और लोगों का जो अपमान हुआ है इसके बदलाव व विकास की राजनीति के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह सपा के साथ खड़े हुए हैं।

वहीँ माना जा है कि अभी कई अन्य बीजेपी नेता भी दलबदल कोई तैयारी किये बैठे हैं। सूत्रों की माने तो एक दर्जन से अधिक बीजेपी के बड़े चेहरे कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं इनमे योगी सरकार के कुछ मंत्री और विधायक भी हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital