Video: अब एक और बीजेपी विधायक का वीडियो आया सामने, सब्ज़ी विक्रेता को धमकाते दिखे

Video: अब एक और बीजेपी विधायक का वीडियो आया सामने, सब्ज़ी विक्रेता को धमकाते दिखे

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के लिए तब्लीगी जमात को ज़िम्मेदार ठहराने की कोशिशों के बाद अब कई बीजेपी नेताओं के वीडियो वायरल होने के बाद दुनियाभर में भारत की किरकिरी हो रही है।

गौरतलब है कि धार्मिक स्वतंत्रता पर आयी अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट में भारत को 2004 के बाद सबसे ख़राब रेटिंग दी गई है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता मामलों से जुड़ी संस्था यूएस कमिशन ऑन इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के मुसलमानो और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ “उत्पीड़न और हिंसा के अभियानों” को अनुमति दी।

मंगलवार को देवरिया जनपद के बरहज विधानसभा से विधायक सुरेश तिवारी का वीडियो आमने आने के बाद बुधवार को एक और बीजेपी विधायक का वीडियो सामने आया है। जिसमे बीजेपी विधायक सब्ज़ी बेचने वाले एक मुस्लिम को इलाके में न आने की धमकी दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में महोबा के चरखारी से बीजेपी विधायक ब्रजभूषण सरन सब्ज़ी विक्रेता से उसका नाम पूछ रहे हैं और मुस्लिम नाम बताये जाने पर उसे इलाके में न घुसने की नसीहत कर रहे हैं। इतना ही नहीं नाम पूछते समय वे सब्ज़ी विक्रेता को पीटने की धमकी भी देते हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक ब्रजभूषण सरन अपनी सफाई में झूठ बोलते नज़र आये। उन्होंने कहा कि सब्ज़ी विक्रेता मास्क नहीं लगाए था इसलिए उन्होंने उससे बिना मास्क नहीं आने की चेतावनी दी, जबकि वायरल वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि सब्ज़ी बेचने वाला व्यक्ति काले रंग का मास्क लगाए है। जबकि बीजेपी विधायक स्वयं मास्क नहीं लगाए हुए दिख रहे हैं।

अपनी सफाई में बीजेपी विधायक ने दावा किया कि कानपुर में सब्ज़ी बेचने वाले 16 लोगों को कोरोना पॉजिटव पाया गया है, जबकि कानपुर के आंकड़े उनका झूठ खोल रहे हैं। बीजेपी विधायक बृजभूषण शरण राजधानी के गोमती नगर इलाके में रहते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को देवरिया जनपद के बरहज विधानसभा से विधायक सुरेश तिवारी का वीडियो सामने आने के बाद पार्टी आलाकमान ने उन्हें नोटिस जारी कर पूछा है कि पार्टी क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाही करे। पार्टी ने बीजेपी विधायक से एक सप्ताह में जबाव तलब किया है। वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक मुसलमानो से कोई सामान न खरीदने की सलाह देते दिख रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital