ट्रेड यूनियनों द्वारा सरकार की नीतियों के खिलाफ आज से दो दिन के भारत बंद का एलान
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ देश की प्रमुख ट्रेड यूनियनों ने आज से दो दिन के भारत बंद का एलान किया है। ट्रेड युनियनो ने 28 एवं 29 मार्च को देशव्यापी बंद का आह्वान किया है। इस भारत बंद को रेलवे, रोडवेज, ट्रांसपोर्ट और बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा समर्थन किये जाने से कई क्षेत्रो में असर पड़ने की संभावना है।
भारत बंद को लेकर ट्रेड यूनियनों ने कोयला, स्टील, ऑयल, टेलीकॉम, पोस्टल, इनकम टैक्स, कॉपर, बैंक और बीमा क्षेत्रों को इस हड़ताल की सूचना देने वाला नोटिस भेजा है। वहीँ अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने भी इस बंद में शामिल होने का एलान किया है।
ट्रेड यूनियनों के मुताबिक, यह भारत बंद केंद्र सरकार की उन नीतियों के खिलाफ बुलाया जा रहा है, जिनसे कर्मचारियों, किसानों और आम लोगों पर गलत असर पड़ रहा है। ट्रेड यूनियनों की तरफ से जारी बयान में केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ राज्यस्तरीय विभिन्न श्रमिक संगठनों से हड़ताल में शामिल होने की अपील की गई है।
गौरतलब है कि ट्रेड यूनियने केंद्र सरकार के कई फैसलों पर लगातार विरोध जता रही हैं। इनमे ईपीएफ ब्याज दर को 8.5 प्रतिशत से घटाकर 8.1% किया जाना। शामिल है।
ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाये गए दो दिन के भारत बंद से कई जगह कामकाज पर सीधा असर पड़ सकता है। इस भारत बंद में रेलवे से जुडी ट्रेड यूनियनों के भी शामिल होने की उम्मीद है। वहीँ ट्रांसपोर्ट सेवा से जुडी ट्रेड यूनियनो ने पहले ही बंद के समर्थन का एलान कर दिया है।