अन्ना हज़ारे ने सरकार को दी आर-पार की लड़ाई की चेतावनी

अन्ना हज़ारे ने सरकार को दी आर-पार की लड़ाई की चेतावनी

मुंबई ब्यूरो। प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने किसानो की मांगो का समर्थन करते हुए सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई शुरू करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि किसानो की मांगे नहीं मानी तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे।

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में अन्ना हजारे ने कहा कि वह किसानों के लिए पिछले तीन साल से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने इन मुद्दों के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

अन्ना हज़ारे ने कहा कि सरकार केवल खोखले वादे करती है, इसलिए मुझे उस पर अब कोई विश्वास नहीं है। देखते हैं सरकार मेरी मांगों पर क्या कदम उठाती है। उन्होंने एक महीने का समय मांगा है और मैंने उन्हें जनवरी अंत तक का समय दिया है। अगर मेरी मांगे पूरी नहीं हुई, मैं फिर भूख हड़ताल करूंगा। यह मेरा आखिरी प्रदर्शन होगा।

अन्ना हज़ारे इससे पहले भी सरकार को किसानो की मांगो के संदर्भ में आगाह कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर को पत्र लिखकर किसानो की मांगे माने जाने की सिफारिश की थी।

पत्र में अन्ना हज़ारे ने लिखा था कि कि एम. एस. स्वामीनाथन समिति की अनुशंसाओं को लागू करने और कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) को स्वायत्तता प्रदान करने संबंधी उनकी मांगों को तुरंत स्वीकार नहीं किया गया तो वे किसानो के समर्थन में जल्द ही भूख हड़ताल शुरू करेंगे।

गौरतलब है कि कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानो का आंदोलन पिछले 32 दिनों से जारी है। दिल्ली से सटे राज्यों की सीमाओं पर हज़ारो की संख्य में किसान डंटे हुए हैं। किसानो और सरकार के बीच अब तक कई बार बातचीत हो चुकी है लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला है। सरकार और किसान संगठनों के बीच 29 दिसंबर को एक बार फिर बातचीत होनी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital