एएनएम हेल्थ वर्कर्स का बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर प्रदर्शन

एएनएम हेल्थ वर्कर्स का बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर प्रदर्शन

पटना ब्यूरो। बिहार में संविदा पर काम कर रहे एएनएम हेल्थ वर्कर्स ने आज बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन किया। एएनएम हेल्थ वर्कर्स पिछले काफी समय से नियमित नियुक्ति और समान वेतन की मांग कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों में से एक अर्चना कुमारी ने बताया, “हमारी मांग है कि नियमित नियुक्ति करो या समान काम का समान वेतन दिया जाए। हम 13 साल से काम कर रही हैं। जिन्हें वर्क एक्सपीरियंस नहीं है उनको लिया गया है।”

संविदा पर काम करने वाले एनएचएम हेल्थ वर्कर्स का कहना है कि वे सामान्य श्रेणी के कर्मचारियों से कहीं अधिक काम करते हैं। इसके बावजूद उन्हें वेतन कम दिया जाता है। इतना ही नहीं वर्षो से संविदा पर काम करने के बाद भी सरकार उन्हें नियमित करने के बारे में नहीं सोच रही है।

प्रदर्शनकारी एक महिला कर्मचारी ने कहा कि ऐसे हालातो में हम लोगों ने कई बार सरकार तक पहुंच बनाने की कोशिश की है, सरकार को अपनी परेशानियों से अवगत कराया है। नीचे स्तर से लेकर ऊपर स्तर तक कई बार मांग पत्र और ज्ञापन भेजे गए हैं लेकिन इतना सब होने के बावजूद एएनएम हेल्थ वर्कर्स के लिए कोई राहतभरा कदम नहीं उठाया गया है। इसीलिए आज हम स्वास्थ्य मंत्री के आवास के समक्ष प्रदर्शन करने जमा हुए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital