पवार के घर बैठक में फैसला, अनिल देशमुख नहीं देंगे इस्तीफा

पवार के घर बैठक में फैसला, अनिल देशमुख नहीं देंगे इस्तीफा

नई दिल्ली। पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों के बाद आज दिल्ली में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई।

इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल और अजित पवार सहित एनसीपी के कई नेता मौजूद थे। बैठक में महाराष्ट्र में आये राजनैतिक भूचाल को लेकर बातचीत हुई।

सूत्रों की माने तो आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह द्वारा गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों को लेकर पार्टी में डेमेज कंट्रोल पर काम करने को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में शामिल होने के लिए खासतौर पर जयंत पाटिल और अजित पवार को मुंबई से दिल्ली बुलाया गया था।

बैठक के बाद जयंत पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एंटीलिया और मनसुख हिरेन केस में एटीएस जांच कर रही है। इसलिए गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफा देने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।

इससे पहले आज एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि गृहमंत्री अनिल देशमुख पर पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को किसी भी तरह की जांच कराने का अधिकार है।

वहीँ इस सबसे अलग महाराष्ट्र में डीआईजी एटीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने मनसुख हिरेन की मौत के मामले को सुलझाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस के निलंबित सिपाही विनायक शिंदे और नरेश धरे नाम के एक सटोरिए को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital