अब आंध्र प्रदेश ने भी किया एनआरसी के समर्थन से इंकार
नई दिल्ली। जहाँ एक तरफ देशभर में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं वहीँ इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
जगन रेड्डी ने कहा कि आंध्रप्रदेश में एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा और न ही उनकी पार्टी इसका समर्थन करेगी। एनआरसी के विरोध में अब तक देश के दस राज्यो के मुख्यमंत्री इसे लागू करने से इंकार कर चुके हैं।
इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अपने राज्यों ने एनआरसी लागू किये जाने से साफ़ इंकार कर चुके हैं।
हालाँकि रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इस बात से साफ़ इंकार किया था कि उनकी पार्टी देशभर में एनआरसी लागू करना चाहती है।
पीएम मोदी ने एनआरसी पर सफाई देते हुए कहा कि सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों का पालन करने के लिए असम में एनआरसी लागू किया गया। देशभर में एनआरसी लागू करने को लेकर 2014 में उनकी सरकार बनने के बाद से अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है।
हालाँकि कांग्रेस ने पीएम मोदी के दावे को ख़ारिज करते हुए उन्हें गृहमंत्री अमित शाह के बयानों को याद दिलाया। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के बयानों से ही देशभर में एनआरसी को लेकर भ्रम की स्थति पैदा हुई है।