आनंदीबेन पटेल को मिला मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार

आनंदीबेन पटेल को मिला मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के ख़राब स्वास्थ्य के कारण फिलहाल मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदबेंन पटेल को सौंपा गया है।

गौरतलब है कि 11 जून को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के बाद लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि लालजी टंडन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन उनका इलाज अभी भी जारी है।

आनंदीबेन पटेल पहले मध्य प्रदेश की राज्यपाल रह चुकी है। उन्हें मध्य प्रदेश की राजनीति, राजनैतिक दलों की स्थति इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी है। मध्य प्रदेश में 20 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र होने की संभावना है। वहीँ उससे पहले राज्य सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार भी करने की तैयारी में हैं।

विधानसभा के संवैधानिक कार्यो को जारी रखने के उद्देश्य से राज्यपाल लालजी टंडन की गैर मौजूदगी में आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के साथ साथ मध्य प्रदेश के राज्यपाल का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital