अच्छे दिन: मंहगी हुई दिवाली, दो रूपये लीटर मंहगा हो गया मदर डेरी और अमूल का दूध
नई दिल्ली। अच्छे दिनों की आस लगाए देश की जनता को लगातार मंहगाई के झटके लग रहे हैं। रसोई गैस, डीजल पेट्रोल के अलावा खाने पीने की चीज़ें भी मंहगी हो चली हैं। अब मदर डेरी और अमूल का दूध भी दो रुपये लीटर मंहगा हो गया है।
शनिवार को मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया, “हम सिर्फ फुल क्रीम और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा रहे हैं। नई कीमतें 16 अक्टूबर 2022 से लागू होंगी।”
वहीँ अमूल ब्रांड के तहत दूग्ध उत्पादों की बिक्री करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने कहा कि अमूल गोल्ड और भैंस के दूध में प्रति लीटर दो रुपये की वृद्धि की गई है। यह मूल्य वृद्धि गुजरात को छोड़कर देश के सभी बाजारों में की गई है।
गौरतलब है कि अमूल और मदर डेरी ने इससे पहले अगस्त और उससे पहले मार्च में भी दूध की कीमत में दो-दो रुपये की बढ़ोतरी की थी। दूध की बढ़ी कीमतों का असर आम आदमी की जेब पर पड़ना तय है।
मोठेर डेरी और अमूल जैसी कंपनियों द्वारा दूध के दामों में बढ़ोत्तरी का असर बाजार पर भी पड़ेगा और भैंस के खुदरा दूध की बिक्री करने वाले पशु पालक भी अब दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। इस महीने से शुरू हो रहे त्यौहारों से पहले दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी से साफ़ है कि इस बार दिवाली मंहगी साबित होने वाली है।