अमित शाह का दावा: बंगाल में दो तिहाई बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार
कोलकाता। दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने आज दावा किया कि पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी।
कोलकाता में बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए शाह ने ममता सरकार पर गरीबों तक योजनाओं का फायदा नहीं पहुंचाने के आरोप भी लगाए।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ लोगों में नराजगी है। जिस तरह का दमन चक्र बीजपी कार्यकर्ताओं के ऊपर ममता सरकार ने चलाया है। मैं निश्चित रूप से देख रहा हूं कि ममता सरकार का मृत्युघंट बज चुका है और आने वाले दिनों में यहां बीजेपी की दो-तिहाई बहुमत की सरकार बनने जा रही है।
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आज अमित शाह पूर्व मिदनापुर के पटासपुर के बीजेपी बूथ उपाध्यक्ष मदन घोराई के परिजनों से मिले। अमित शाह प्रदेश बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा वे चतुर्डिही गांव जाएंगे, जहां वे एक आदिवासी परिवार के यहां दोपहर का भोजन करेंगे। अगले दिन शुक्रवार को भी शाह एक मटुआ समुदाय के परिवार के साथ भोजन करेंगे।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होना है। राज्य में पैर जमाने की कोशिश कर रही बीजेपी अभी से ममता सरकार के खिलाफ पूरी ताकत झौंक रही है।