टर्की में राष्ट्रपति एर्दवान की पत्नी एमीन एर्दवान से मिले आमिर खान, उठे सवाल

टर्की में राष्ट्रपति एर्दवान की पत्नी एमीन एर्दवान से मिले आमिर खान, उठे सवाल

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता आमिर खान एक बार फिर चर्चा में हैं। आमिर खान इस बार टर्की के राष्ट्रपति एर्दवान की पत्नी एमीन एर्दवान से मुलाकात को लेकर चर्चा में आये है।

आमिर खान की इस मुलाकात को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाये हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि टर्की के राष्ट्रपति एर्दवान भारत विरोधी हैं और वे पाकिस्तान का समर्थन करते हैं।

वहीँ यह भी कहा जा रहा है कि टर्की कट्टर इस्लामिक विचारधारा वाला देश है। ऐसे में खुद को सेकुलर कहने वाले आमिर खान को वहां जाने की क्या ज़रूरत पड़ गई।

दरअसल आमिर खान अपनी आने वाली नई फिल्म लाल सिंह चड्डा का कुछ हिस्सा टर्की में शूट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान टर्की के राष्ट्रपति एर्दवान की पत्नी एमीन एर्दवान से मुलाकात करने पहुंचे थे।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि जनता कभी सहन नहीं करेगी उन्हें जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा। मनोज तिवारी ने कहा, मेरी आमिर खान से कोई बात नहीं हो पाई है, लेकिन बस इतना कहना चाहूंगा कि देश के किसी भी सेलिब्रिटी को अपना आचरण ऐसा रखना चाहिए कि उनके फैंस को तकलीफ न हो। अब जिस तरीके से फैंस के बीच आमिर खान ट्रोल हो रहे हैं, इससे उनके फैन फॉलोइंग पर जरूर असर होगा।

बीजेपी सांसद ने कहा, आमिर खान की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है मैं एक बात जरूर कहना चाहता हूं कि किसी भी सेलिब्रिटी को उतना ही सतर्क रहना चाहिए, जितना इस देश के किसी भी जिम्मेदार नागरिक को। तुर्की ने धारा 370 हटाये जाने के खिलाफ बयान दिया था।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital