अमेरिका में नवंबर में होगा राष्ट्रपति पद का चुनाव, सर्वे में जनता ने ट्रंप को किया ख़ारिज
नई दिल्ली। अमेरिका में इस वर्ष नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति के चुनाव में अमेरिका में कोरोना संक्रमण भी एक अहम मुद्दा होगा। वहीँ अभी हाल ही में हुए एक सर्वे में अमेरिकी जनता ने कोरोना संक्रमण से निपटने के राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों को ख़ारिज कर दिया है।
डेली मेल की एक खबर के मुताबिक अमेरिका में ये सर्वे 21 से लेकर 26 अप्रैल के बीच हुए सर्वे में अमेरिकी जनता ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोरोना संक्रमण से निपटने में उन्हें नाकाम माना है।
खबर के मुताबिक सर्वे में करीब 55 फीसदी अमेरिकी जनता ने ट्रंप को कोरोना वायरस से निपटने में नाकाम करार दिया है। वहीं अमेरिका में दोबारा स्कूलों को खोले जाने के ट्रंप के फैसले को लोगों ने सिरे से नकार दिया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने राज्यों के गवर्नर के साथ दोबारा स्कूल खोलने के पर बात की थी लेकिन सर्वे में करीब 85 फीसदी लोगों ने कहा है कि दोबारा स्कूल खोलना गलत आयडिया होगा। वहीँ सिर्फ 14 फीसदी लोगों ने इसे अच्छा आयडिया माना है।
सर्वे में करीब 91 फीसदी लोगों ने कहा है कि इस वक्त किसी भी तरह के खेलों का आयोजन या इस तरह की भीड़भाड़ वाला आयोजन एक खराब आयडिया होगा। करीब 65 फीसदी लोगों ने कहा है कि इस वक्त काम पर दोबारा लौटना ठीक नहीं है।
अमेरिका में संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले 10 लाख के पार चला गया है और अब तक अमेरिका में कोरोना वायरस से 58 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
यहां कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या दो दशक तक चले वियतनाम युद्ध के समय मारे गए लोगों से अधिक हो गई है। वियतनाम युद्ध के समय में 58,220 लोगों की मौत हुई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति के मेडिकल एडवाइजरों में डॉ. एंथनी फुकी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी संकट टला नहीं है, उन्होंने कहा कि प्रभावी इलाज के बिना आने वाले महीनों में और लोगों की जानें जा सकती हैं।