बीमार अमर सिंह ने ट्वीट कर मांगी अमिताभ से माफ़ी, लिखी ये बात
नई दिल्ली। राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले पूर्व सपा नेता और राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने कभी अपने करीबी दोस्त रहे फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन से माफ़ी तलब की है। अमर सिंह आजकल इलाज के लिए सिंगापूर में भर्ती है।
अमर सिंह ने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और मुझे इस मौके पर अमिताभ बच्चन का संदेश मिला। उन्होंने लिखा कि, अमिताभ बीते दस साल से उनके पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते रहे हैं।
अमर सिंह ने आगे लिखा कि ‘जिंदगी के इस पड़ाव पर मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं। उन्होेंने कहा कि, मैंने बच्चन परिवार के खिलाफ कई बार अनुचित टिप्पणियां की हैं, इसका मुझे खेद है। उन्होंने कहा कि मैं बीते दिनों में बच्चन परिवार के खिलाफ की गयी अपनी तमाम टिप्पणियों के लिए माफी मांगता हूं। ईश्वर सबको आशीर्वाद दे।’
गौरतलब है कि कभी अमर सिंह और अमिताभ बच्चन के बीच बेहद नजदीकी और पारिवारिक संबंध थे। दोनों को अक्सर सार्वजनिक मंच साझा करते देखा गया था। केवल अमिताभ ही नहीं बल्कि पूरे बच्चन परिवार से अमर सिंह की काफी नजदीकी थी।