देशद्रोह का मामला: पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी की गिरफ्तारी पर रोक
प्रयागराज। देशद्रोह के मामले में उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
अज़ीज़ कुरैशी ने अपने खिलाफ दर्ज की गई देशद्रोह की एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। उन्होंने कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक के साथ ही एफआईआर रद्द किए जाने की मांग की थी। इस पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अज़ीज़ कुरैशी की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से जबाव तलब किया है।
बता दें कि पूर्व गवर्नर अज़ीज़ कुरैशी के खिलाफ रामपुर में देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था। अज़ीज़ कुरैशी के खिलाफ यह मामले 6 सितंबर को रामपुर के सिविल लाइंस थाने में बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था।
शिकायत में बीजेपी नेता ने कहा था कि अजीज कुरैशी ने रामपुर में सपा नेता आजम खान के घर जाकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। अज़ीज़ कुरैशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी थी।