राजस्थान में 7 सितंबर से आम लोगों के लिए खुल जायेंगे धार्मिक स्थल
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र बंद किये गए सभी धार्मिक स्थलों को 7 सितंबर से खोल दिया जाएगा और आम दिनों की तरह ही लोगो मंदिर-मस्जिद-गुरूद्वारे और चर्च में प्रार्थना कर सकेंगे। सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को कोरोना संक्रमण को लेकर हुई समीक्षा बैठक के दौरान यह बड़ा फैसला किया गया।
हालांकि धार्मिक स्थलों के खोले जाने के साथ ही अनुयाइयों को कुछ शर्तो का पालन भी करना होगा। इनमे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाने के अलावा सनेटाइजर का इस्तेमाल शामिल है। इसके अलावा अभी मंदिरो में घंटी बजाने, पूजा समिग्री चढाने और प्रसाद बांटने पर पाबंदी बरकरार रहेगी।
इतना ही नहीं जिला कलेक्टर और एसएसपी को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने अपने जिलों में सभी धार्मिक स्थलों के सेनेटाइज किये जाने का काम कराएं। धार्मिक स्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए जिले के आलाधिकारी धार्मिक स्थलों का मुआयना भी करेंगे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की जनता से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां तक संभव हो पूजा, उपासना, प्रार्थना और नमाज घर पर रहकर ही की जाए, ताकि धर्म स्थलों पर भीड़ न जुटे। गहलोत ने कहा कि जिलास्तर पर जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि बड़े मंदिरों में विशेष दिनों पर दर्शनार्थियों की भीड़ नहीं जुटे और सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना हो।