बापू के शहीदी दिवस पर हिन्दू महासभा ने मनाया शौर्य दिवस, कांग्रेस ने दी थाने में शिकायत

बापू के शहीदी दिवस पर हिन्दू महासभा ने मनाया शौर्य दिवस, कांग्रेस ने दी थाने में शिकायत

अलीगढ़। 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के अवसर पर जहाँ देशभर में शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई वहीँ अलीगढ में हिन्दू महासभा द्वारा इस दिन शौर्य दिवस मनाये जाने का मामला सामने आया है।

मामला प्रकाश में आने के बाद महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परवेज़ अहमद पार्टी के पदाधिकरियों और कार्यकर्ताओं के साथ गांधी पार्क थाना पहुंचे और हिन्दू महासभा के खिलाफ तहरीर दी।

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परवेज़ अहमद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीदी दिवस 30 जनवरी को हिन्दू महासभा ने अपने जीटी रोड स्थित कार्यालय पर शौर्य दिवस का आयोजन कर राष्ट्र विरोधी काम किया है।

इतना ही नहीं हिन्दू महासभा के कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा की गई और राष्ट्रपिता की हत्या के लिए उसकी तारीफ़ में कसीदे पढ़े गए।

हिन्दू महासभा के उपाध्यक्ष गजेंद्रपाल सिंह आर्य ने जामिया यूनिवर्सिटी में फायरिंग करने वाले का सम्मान करने और उसका केस लड़ने का एलान करके कि अलीगढ की शान्ति व्यवस्था को पलीता लगाने की कोशिश की गई।

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परवेज अहमद ने कहा कि महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के दिन शौर्य दिवस मनाकर हिन्दू महासभा ने न सिर्फ राष्ट्रविरोधी काम किया है बल्कि हिन्दू महासभा के कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण भी दिए गए। जो सीधा सीधा शहर की शांति व्यवस्था को ध्वस्त करने की कोशिश है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के संविधान और कानून को सर्वोपरि मानने वाली पार्टी है। इसलिए हिन्दू महासभा द्वारा किये गए कृत्यों के खिलाफ हमने पुलिस में तहरीर देकर मांग की है कि हिन्दू महासभा के कथित शौर्य दिवस में शामिल हुए नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाए।

परवेज़ अहमद ने चेतावनी दी कि राष्ट्रविरोधी कार्य करने वालो के खिलाफ पार्टी खामोश नहीं बैठेगी और अपनी आवाज़ उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि शहर का अमन और भाईचारा हमारी पहली प्राथमिकता है।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता मधुकर शर्मा, इरशाद सलीम, मौ. शोहेब, मौ अरहम, अनवर अकील, ज़ाकिर हुसैन, भगवती प्रसाद, शारिक फरहान, दीपक भारद्वाज, अरविन्द कश्यप सहित कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital