इजराइल के अंतरिक्ष सुरक्षा प्रोग्राम के पूर्व प्रमुख का दावा: एलियंस के संपर्क में हैं इजराइल-अमेरिका

इजराइल के अंतरिक्ष सुरक्षा प्रोग्राम के पूर्व प्रमुख का दावा: एलियंस के संपर्क में हैं इजराइल-अमेरिका

नई दिल्ली। दुनिया में एलियंस को लंबे समय से रहस्य बना हुआ है। एलियंस को लेकर कुछ लोगों के दावे सामने अवश्य आये हैं जिनमे पृथ्वी की तरह एक अन्य ग्रह पर एलियंस की मौजूदगी की बात कही गई लेकिन इन दावों की पुष्टि नहीं हो सकी।

हालांकि एलियंस कई फिल्मो का हिस्सा अवश्य बन गए। कुछ फिल्मो में कल्पना के तौर पर एलियंस को दिखाया गया लेकिन यह सवाल लगातार बना हुआ है कि एलियंस की मौजूदगी है या नहीं ?

अब एलियंस को लेकर इजराइल के अंतरिक्ष सुरक्षा प्रोग्राम के पूर्व प्रमुख हाइम इशेद ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि एलियंस असल में मौजूद हैं और अमेरिका के अलावा इजराइल के साथ एलियंस संपर्क में भी हैं।

हाइम इशेद ने बड़ा खुलासा करते हुए यह भी कहा कि इन सारी बातों के बारे में अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भी जानकारी है। एलियंस को लेकर हाइम इशेद का दावा विकिलीक्स के उस दावे की पुष्टि करता है जिसमे विकिलीक्स ने एलियंस की मौजूदगी के बारे में बड़ा खुलासा किया था। विकिलीक्स के खुलासे में कहा गया था कि एलियंस मौजूद हैं और वो इंसानों की मदद करना चाहते हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल के अंतरिक्ष सुरक्षा प्रोग्राम के पूर्व प्रमुख हाइम इशेद ने एलियंस को लेकर यह भी कहा कि एलियंस से बातचीत संभव है। उन्होंने कहा कि इजराइल के अलावा अमेरिका भी एलियंस के संपर्क में है।

गौरतलब है कि रक्षा और तकनीक के मामले में अमरीका और इजराइल को अहम देश माना जाता है। इजराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद को दुनिया की सबसे ताकतवर ख़ुफ़िया एजेंसी माना जाता है। ऐसे में एलियंस को लेकर इजराइल के अंतरिक्ष सुरक्षा प्रोग्राम के पूर्व प्रमुख हाइम इशेद द्वारा दिए गए बयान को लोग गंभीरता से ले रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital