अखिलेश बोले, ‘FIR की कॉपी प्रदेश के हर नागरिक को भेजुंगा, ज़रूरत पड़ी तो लगवा दुंगा होर्डिंग’

लखनऊ। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से मारपीट और बदसलूकी के आरोपों को लेकर दर्ज कराई गई एफआईआर को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी हताश हो गई है और आने वाले विधानसभा चुनाव में उसे अपनी हार का एहसास हो गया है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि मेरे खिलाफ जो एफआईआर दर्ज हुई है उसकी एक कॉपी प्रदेश के हर नागरिक के पास पहुंचेगी और अगर जरूरत पड़ी तो उस कॉपी का होर्डिंग भी लगवा दुंगा।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कथित मारपीट का आरोप लगाते हुए कुछ मीडिया कर्मियों ने एफआईआर दर्ज कराई है।
एफआईआर में आरोप लगाया है कि गुरुवार को अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनके कहने पर उनके सुरक्षाकर्मियों ने और सपा नेताओं ने पत्रकारों पर हमला किया और मारपीट की। इस घटना में कई पत्रकार घायल भी हुए।
मुरादाबाद के पकवाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई एफआईआर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा समाजवादी पार्टी के 20 नेताओं को मारपीट करने का आरोपी बताया गया है। यह एफआईआर आईपीसी की धारा 147, 342, और 323 के तहत दर्ज की गई है।
एफआईआर में कहा गया है कि जब पत्रकार पूर्व सीएम अखिलेश यादव से प्रश्न कर रहे थे तब उन्हें प्रश्न पूछने से रोका गया। प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। इस दौरान एक पत्रकार अपनी कुर्सी से नीचे गिर गया, जिसे चोट भी आई है।
वहीँ दूसरी तरफ इस मामले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह ने भी मामला दर्ज कराया है। उन्होंने न्यूज18 के पत्रकार फरीद शम्सी और एबीपी न्यूज के उबैद उर रहमान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।