अखिलेश यादव का एलान: प्रदेश में सरकार बनी तो मिलेगी 300 यूनिट बिजली मुफ्त

अखिलेश यादव का एलान: प्रदेश में सरकार बनी तो मिलेगी 300 यूनिट बिजली मुफ्त

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एलान किया है कि यदि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो प्रदेशवासियों को 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त दी जायेगी। इतना ही नहीं उन्होंने एलान किया कि किसानों की पूरी सिंचाई मुफ़्त होगी।

नए साल के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “यह पहला वादा है जो पार्टी के घोषणापत्र में शामिल होगा और यूपी के लोग जानते हैं कि सपा अपने घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करती है।”

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं के लिए नया साल उस दिन से होगा जब यूपी में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपने कुशासन के कारण समाज के सभी वर्गों के लिए जीवन कठिन बनाने की कोशिश की है। आइए हम बीजेपी सरकार द्वारा उत्पन्न नकारात्मकता को पीछे छोड़ दें और इस उम्मीद के साथ आगे बढ़ें कि नया साल सभी के लिए सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए।

वहीँ कानपुर में आयकर की छापेमारी को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि एक छापा ऐसा पड़ा कि देश के लोग नोटों की गड्डीयां देख रहे थे। हमने देखा कि कहीं इससे (कानपुर का इत्र व्यापारी) हमारा संबंध तो नहीं। पक्का हुए तब कहा कि यह डिजीटल इंडिया की गड़बड़ी है। इनको (BJP) छापा समाजवादियों के यहां मारना था और छापा मारा अपने लोगों पर।

इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब 22 में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा। 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ होगा। नव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे। सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली और सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital