अखिलेश बोले ‘मैं भी नहीं भरूंगा एनपीआर का फार्म’
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नागरिकता कानून को लेकर बीजेपी की मानसिकता पर सवाल उठाये हैं।
पार्टी के यूथ कार्यकर्ताओं की बैठक में अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी तय नहीं करेगी कौन भारत का नागरिक है, ये बीजेपी वाले तय नहीं कर सकते कि हम भारतीय हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि मैं भी राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनपीआर) का फार्म नहीं भरूंगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि देश एनपीआर नहीं बल्कि रोज़गार चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि अर्थव्यवस्था आईसीयू में पहुँच गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी घबराई हुई है। ये लोग जनता को सच्चाई तक पहुँचने से रोकना चाहते हैं।
अखिलेश ने एक बार फिर दोहराया कि एनपीआर नहीं रोज़गार चाहिए। नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लगों पर पुलिस ज़्यादती का ज़िक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अन्याय इतना बढ़ गया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तक नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनों के दौरान जिन निर्दोष लोगों की जान गई है, उनके परिजनों की समाजवादी पार्टी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि हम एनपीआर का फार्म ही नहीं भरेंगे। जिस तरह महात्मा गांधी ने अपने पहले आंदोलन में कागजात जला दिया था। हम भी ऐसा ही करेंगे।