सीएए पर इंच पीछे न हटने वाले अमित शाह के बयान पर अखिलेश बोले ‘तो महाभारत होगी’

सीएए पर इंच पीछे न हटने वाले अमित शाह के बयान पर अखिलेश बोले ‘तो महाभारत होगी’

एटा। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) वापस लेने के बारे में गृह मंत्री अमित शाह के ‘एक इंच भी पीछे नहीं हटने के बयान’ पर पलटवार किया है।

रविवार को उत्तर प्रदेश के एटा में एक विवाह समारोह में भाग लेने आये सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ‘अगर सरकार नहीं मानी तो ‘महाभारत’ होगी।

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा नागरिकता कानून पर एक इंच भी पीछे नहीं हटने के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि ‘आपने महाभारत पढ़ी है? उसमें भी कहा गया था कि सूई की नोक बराबर भी जमीन नहीं देंगे. उसके बाद क्या हुआ? सीएए पर अगर सरकार नहीं मानी तो महाभारत होगी।’

उन्होंने कहा कि लोकसभा में कानून पास करते समय विपक्ष में सांसदों की संख्या काफी कम थी, वे जितना विरोध कर सकते थे, किया लेकिन वह कानून बन गया। सरकार ने लोकसभा में सांसदों के विरोध को नहीं माना और इसीलिए देश की जनता सड़कों पर उतरी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएए के लोकसभा और राज्यसभा से पारित हो जाने के बाद भाजपा के लोग उसके बारे में जनता को बताने के लिये निकले हैं। जब भाजपा के लोग तो खुद ही इस कानून को नहीं समझ पाये तो वे जनता को क्या समझाएंगे?

अखिलेश यादव ने नागरिकता कानून की आलोचना करते हुए कहा कि हमारे देश में नागरिकता धर्म के आधार पर नहीं दी जाती। सरकार ने संविधान का उल्लंघन करते हुए सीएए पारित कराया है।

गौरतलब है कि नागरिकता कानून के विरोध में अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने लखनऊ में साईकिल मार्च भी निकाला था। इस साईकिल मार्च को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital