बीजेपी इतने बड़े फासले से हारेगी कि कोई कल्पना नहीं कर सकता: अखिलेश

बीजेपी इतने बड़े फासले से हारेगी कि कोई कल्पना नहीं कर सकता: अखिलेश

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा इतने फासले से हारेगी कि जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 350 से ज्यादा सीटें जीतकर एक बार फिर सरकार बनाएगी।

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर भी बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो EVM मशीनों को हटाने का काम समाजवादी के लोग करेंगे।

वहीँ इससे पहले गुरूवार को झांसी में अखिलेश यादव ने राज्य की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के समय में बेटियां सबसे असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद महिलाओं एवं बेटियों पर अत्याचार बढ़े हैं। पुलिस भ्रष्टाचार में डूबी है। सरकार के इशारे पर राजनीतिक मुकदमें लादे जा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि सदन के भीतर सरकार अपनी गरिमा खो चुकी है। सदन के भीतर सरकार की भाषा बदल गई है। इससे मालूम चलता है कि अब सरकार जाने वाली है। लोकतंत्र में ठोक दो की भाषा नहीं हो सकती। संस्थाओं को खत्म करने का काम इससे पहले कभी नहीं हुआ। सरकार को विपक्ष की कोई परवाह नहीं।

उन्होंने बुंदेलखंड के किसानो की पीड़ा बताते हुए कहा कि बुंदेलखंड के किसानों के साथ सरकार ने धोखेबाजी की। झांसी, महोबा, ललितपुर के किसान लगातार आत्महत्या कर रहे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं। सरकार ने कर्ज माफी का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं किया। जनता सरकार से ऊब चुकी है। आने वाले चुनाव में वह इसे हटाने का काम करेगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही बुंदेलखंड के किसानो को बड़ी राहत प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी हमेशा कोशिश रही है कि किसानो को हर स्तर पर मदद की जाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital