फ्री वैक्सीन के चुनावी वादे पर बीजेपी के पुराने सहयोगी अकाली दल ने साधा निशाना

फ्री वैक्सीन के चुनावी वादे पर बीजेपी के पुराने सहयोगी अकाली दल ने साधा निशाना

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा गुरुवार को जारी किये गए घोषणा पत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन के वादे को लेकर एनडीए छोड़ चुके बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगी अकाली दल ने निशाना साधा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने बीजेपी के चुनावी वादे को हास्यास्पद करार दिया है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जान बचाने वाले टीके को वोटों के लिए उपकरण के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा, “सिर्फ बिहार में ही मुफ्त वैक्सीन? यह हास्यास्पद है! क्या पूरा देश करों का भुगतान नहीं करता है या वे भारत के समान नागरिक नहीं हैं? पूरे देश का टीकाकरण करना भारत सरकार का कर्तव्य है। इस जीवन रक्षक टीके का वोट के लिए एक उपकरण के रूप में उपयोग करना पूरी तरह से अनैतिक है।”

गौरतलब है कि बिहार चुनाव के लिए गुरूवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी किये गए बीजेपी के चुनाव घोषणा पत्र में पहला वादा राज्य में सरकार बनने पर बिहार के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन दिए जाने की बात कही गई है। बीजेपी के इस चुनावी वादे को लेकर उसकी आलोचना हो रही है।

इस मामले में सोशल एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है। वहीँ सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या मुफ्त कोरोना वैक्सीन के लिए बीजेपी को वोट देना ज़रूरी है? लोगों का कहना है कि मुफ्त कोरोना वैक्सीन देश के लोगों का अधिकार है, इसे वोट से नहीं जोड़ा जा सकता।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital