मोदी सरकार को झटका: अकाली दल ने किया एनडीए छोड़ने का एलान

नई दिल्ली। कृषि बिलो पर विरोध जता रहे बीजेपी के सहयोगी अकाली दल ने एनडीए छोड़ने का एलान किया है। इससे पहले कृषि बिलो पर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए मोदी सरकार में खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।
अब अकाली दल ने एनडीए से अपना नाता तोड़ने का एलान किया है। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में हुई अकाली दल की कोर कमेटी बैठक में एनडीए से नाता तोड़ने का फैसला लिया गया।
इससे पहले सुखबीर सिंह बादल ने केबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा के इस्तीफे को एक बम बताते हुए कहा था कि एक बम ने मोदी सरकार को हिला दिया है। पिछले दो महीनों से किसानों पर कोई शब्द नहीं था, लेकिन अब 5-5 मंत्री इस पर बोल रहे हैं।
एनडीए से अलग होने की जानकारी देते हुए अकाली दल ने कहा है कि शिरोमणि अकाली दल ने एमएसपी पर किसानों की फसलों के सुनिश्चित मार्केटिंग की रक्षा के लिए वैधानिक विधायी गारंटी देने से मना करने के कारण बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से हाथ खींचने का फैसला किया है। पंजाबी और सिख मुद्दों के प्रति असंवेदनशीलता देखते हुए ये फैसला किया गया है।
अकाली दल हाल ही में एनडीए से नाता तोड़ने वाला दूसरा दल बन गया है। इससे पहले महाराष्ट्र में नेतृत्व के मुद्दे पर शिवसेना ने एनडीए से रिश्ता तोड़कर एनसीपी और कांग्रेस से रिश्ता जोड़ लिया। जिसके कारण महाराष्ट्र में बीजेपी सत्ता से दूर हो गई और शिवसेना के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी की सरकार बन गई।
वहीँ दूसरी तरफ कृषि बिलो के खिलाफ किसानो का विरोध शनिवार को भी जारी रहा। इससे पहले शुक्रवार को किसानो ने भारत बंद का एलान किया था। जिसका मिला जुला असर हुआ। उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कई इलाको में बंद पूरी तरह सफल रहा।