झारखंड: एनडीए में फूट, आजसू ने बीजेपी के खिलाफ उतारे उम्मीदवार

झारखंड: एनडीए में फूट, आजसू ने बीजेपी के खिलाफ उतारे उम्मीदवार

रांची। झारखण्ड में एनडीए की फूट खुलकर सामने आ गयी है। झारखंड में बीजेपी की सहयोगी आल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार खड़े किये हैं।

झारखंड में तीन विपक्षी दल कांग्रेस, जेएमएम और राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के परम्परागत मतों का विभाजन पार्टी के लिए खतरा बन सकते हैं।

बीजेपी के साथ सीटों के तालमेल पर सहमति न बनने के बाद आल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) ने 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। झारखंड में बीजेपी पहले ही अपनों से जूझ रही थी।

बिहार में एनडीए की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी ने झारखंड में अपने उम्मीदवार खड़े कर बीजेपी के लिए मुश्किल पैदा कर दी है। अब 12 सीटों पर आजसू उम्मीदवार भी बीजेपी के लिए सिरदर्द बन सकते हैं।

बीजेपी ने रविवार को 52 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। इसके बाद ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) ने अपने तेवर दिखाए हैं और 12 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।

आजसू प्रमुख सुदेश महतो सिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। वहीँ रामगढ़ से सुनीता चौधरी, लोहरदगा से नीरू शांति, हुसैनाबाद से शिवपूजन मेहता, गोमिया से लंबोदर महतो, बड़कागांव से रौशनलाल चौधरी और चंदनकियारी से उमाकांत रजक, जुगसलाई से रामचंद्र सहिस, सिमरिया से मनोज चंद्रा, चक्रधरपुर से रामलाल मुंडा और सिंदरी से सदानंद महतो को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया गया है।

झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और पहले चरण के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण का मतदान 7 दिसंबर को है। तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के मतदान क्रमश: 12, 16 और 19 दिसंबर को होंगे. मतों की गिनती 23 दिसंबर को होगी।

81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीटों की आवश्यकता है। 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 37 सीटें जीती थी। जबकि उसके सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने पांच सीटें जीती थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital