महाराष्ट्र: विधानसभा का विशेष सत्र जारी, अजित पवार ही होंगे उपमुख्यमंत्री
मुंबई। महाराष्ट्र में आज से 14वीं विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया है। सत्र शुरू होने के साथ ही नवनिर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
वहीँ एनसीपी के बागी अजित पवार के एनसीपी में वापसी के बाद खबर आ रही है कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने माफ़ कर दिया है और अजित पवार को उप मुख्यमंत्री बनाये जाने की तैयारियां शुरू हो गयी हैं।
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि पार्टी में अजित पवार की स्थति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अजीत पवार ने आखिर में अपनी गलती स्वीकार की। यह पारिवारिक मामला है और पवार साहब ने उन्हें माफ कर दिया है।
विशेष सत्र के दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने विधान भवन के प्रवेश द्वार पर अजित पवार और पार्टी विधायक रोहित पवार से मुलाकात की। सुले ने कहा कि यह दिन अपने साथ बड़ी जिम्मेदारी लाया है।
इससे पहले कल एनसीपी में वापसी के बाद अजित पवार ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की थी। अजित पवार ने कहा कि अभी मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है, मैं सही समय आने पर बोलूंगा। मैंने पहले भी कहा था कि मैं एनसीपी में हूं और मैं एनसीपी में ही रहूंगा। भ्रम पैदा करने की कोई वजह नहीं है।
दूसरी तरफ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पत्नी के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात की। उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के प्रसिद्ध शिवाजी पार्क में आयोजित किया जाएगा। मंगलवार शाम को मुंबई में हुई महा विकास अगाड़ी (शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन) की बैठक के दौरान उद्धव ठाकरे को नेता चुना गया था।