संसद में विपक्षी दलों की बैठक, अमित शाह की डोभाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक

संसद में विपक्षी दलों की बैठक, अमित शाह की डोभाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक

 नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 68 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के बीच विपक्ष संसद में लगातार सरकार को घेर रहा है। लोकसभा और राज्य सभा दोनों संदनों में विपक्ष कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग उठा रहा है।

इस बीच आज संसद में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा वामपंथी, एआईयूडीएफ,डीएमके और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाग लिया।

सूत्रों के मुताबिक विपक्षी दलों के नेताओं ने कृषि क़ानूनो से लेकर आम बजट तक सभी मुद्दों पर चर्चा की। सूत्रों ने कहा कि विपक्ष अब नई रणनीति के साथ सरकार को संसद में चौतरफा घेरेगा।

सूत्रों ने कहा कि विपक्ष की बैठक में किसान आंदोलन का मुद्दा छाया रहा। इसके अलावा किसानो के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा की जारही टालमटोल को लेकर भी बातचीत हुई।

अमित शाह से मिले डोभाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर:

इस बीच आज गृह मंत्री अमित शाह से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने मुलाकात की है। माना जा रहा है कि दिल्ली की सीमाओं पर डंटे आंदोलनकारी किसानो की बढ़ती तादाद और उन्हें वहां से हटाने के लिए बातचीत हुई है।

गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की मौजूदगी का मतलब किसी बड़े ऑपरेशन होने की आशंका को जन्म देता है। ऐसे में जानकारों का कहना है कि इस समय सरकार की सबसे ज़्यादा किरकिरी किसान आंदोलन से हो रही है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद किसानो का दिल्ली की सीमाओं पर आना जारी है।

किसान आंदोलन जारी,देशभर में होंगी किसान पंचायतें: टिकैत

इस बीच दिल्ली की सीमाओं टिकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और गाज़ीपुर पर किसान आंदोलन जारी है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत तथा अन्य किसान नेता जगह जगह किसान पंचायतो में भाग ले रहे हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि हम सभी जगह जाएंगे, पूरे देश में जाएंगे। 7 फरवरी को दादरी, हरियाणा में पंचायत है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital