असम चुनाव को लेकर AIUDF प्रमुख का बड़ा बयान: असम में बन रही गठबंधन सरकार
गुवाहाटी। असम में तीन चरणों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम भले ही 2 मई को घोषित किये जाएंगे लेकिन इससे पहले एआईयूडीएफ प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन ने बड़ा बयान देकर असम का राजनैतिक तापमान बढ़ा दिया है।
एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2 तारीख को हमारी सरकार आएगी, खेला होबो और हम जीतेंगे। जिन लोगों को हॉर्स ट्रेडिंग करने की आदत है वह यह करेंगे। लेकिन इस बार हॉर्स ट्रेडिंग उस तरफ से नहीं हमारी तरफ से होगी। हमारे लोग कितने बाहर जा रहे हैं, मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के विधायकों ने अभी हमसे संपर्क नहीं किया है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन वह करेंगे। जिस दिन हमारी सरकार आएगी बीजेपी के विधायक हमसे संपर्क करेंगे।
बदरुद्दीन अजमल ने दावा किया कि असम में कांग्रेस-एआईयूडीएफ वाले गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमे जानकारी मिली है कि असम की जनता ने बीजेपी के खिलाफ मतदान किया है और राज्य में परिवर्तन तय है।
गौरतलब है कि असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन था जबकि पिछले चुनाव में दोनों ने अलग अलग चुनाव लड़ा था। इसलिए माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी को सेकुलर मतो के विभाजन का लाभ नहीं मिलेगा जबकि पिछले चुनाव में वह सेकुलर मतो के विभाजन के सहारे ही करिश्माई रूप से सत्ता तक पहुंची थी।
वहीँ असम उन राज्यों में से एक हैं जहां नागरिक संशोधित कानून (सीएए) के खिलाफ सर्वाधिक प्रदर्शन हुए थे और राज्य के बुद्धजीवियों, छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सीएए के खिलाफ सड़को पर उतर कर प्रदर्शन किये थे। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल पांच अहम वादों में राज्य में सीएए लागू नहीं करने का प्रमुख वादा भी किया है।