एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक: दो बीजेपी सांसदों सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
रांची। देवघर एयरपोर्ट सुरक्षा में सेंध मामले में देवघर पुलिस ने बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने 31 अगस्त को देवघर हवाई अड्डे से उड़ान भरने के लिए कथित तौर पर हवाई यातायात नियंत्रण(ATC) से मंजूरी लेने के आरोप में BJP सांसद निशिकांत दुबे उनके 2 बेटों,सांसद मनोज तिवारी, देवघर हवाई अड्डे के निदेशक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
देवघर पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा प्रभारी सुमन आनंद की शिकायत पर एक सितंबर को कुंडा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें कहा गया था कि उक्त व्यक्तियों ने ATC कक्ष में प्रवेश करके सभी सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया और अधिकारियों पर निकासी के लिए दबाव डाला।
डीएसपी ने एफआइआर में कहा है कि देवघर में नाइट टेकऑफ व लैंडिंग अथवा आइएफआर सुविधा नहीं है। एक सितंबर को सीसीटीवी की जांच में मुकेश पाठक, देवता पांडेय व पिंटू तिवारी का एटीसी बिल्डिंग में प्रवेश पाया गया। डायरेक्टर संदीप ढिंगरा ने अपने कर्त्वय के प्रति लापरवाही की व यात्रियों को अप्रत्यक्ष रूप से एटीसी में रूम में प्रवेश करने का समर्थन किया।
देवघर एयरपोर्ट सुरक्षा चूक मामले में दर्ज एफआईआर को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “मुद्दा अंकिता की निर्मम हत्या है। अंकिता के परिजनों से मिलने पर मनोज तिवार, कपील मिश्रा क्या गए आप इतना बौखला गए। उन्होंने लिखा, अंकिता व झारखंड के इस्लामी करण से त्रस्त परिवार के इंसाफ़ की लड़ाई केस मुक़दमे से बंद नहीं होगी।”