एयर इंडिया ने रातो रात 50 पायलटो को किया बेरोज़गार

एयर इंडिया ने रातो रात 50 पायलटो को किया बेरोज़गार

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने अचानक कदम उठाते हुए रातो रात करीब 50 पायलटो की नौकरी छीन कर उन्हें घर बैठा दिया है। एयर इंडिया की गाज सिर्फ पायलटो पर ही नहीं बल्कि कई क्रू मेंबर पर भी गिरी है, और उनके कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू करने से इंकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक दक्षिणी क्षेत्र में 18 केबिन क्रू मेंबर्स की भी सेवाएं समाप्त कर दी गईं हैं।

इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (ICPA) ने एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव बंसल को इस बारे में एक पत्र लिख कर इस कार्रवाही को गलत करार दिया है और एयर इंडिया प्रबंधन से इस मामले में दखल देने की अपील की है।

पत्र में कहा गया है कि कंपनी की सेवा नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्मिक विभाग से 50 पायलटो को अवैध रूप से निलंबित किये जाने के पत्र मिले हैं। एसोसिएशन ने पत्र में कहा कि पायलटो के अलावा सदर्न बेस के कई ऐसे क्रू मेंबर्स के कॉन्‍ट्रैक्‍ट रिन्‍यू नहीं किए गए हैं, जो पांच साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं।

इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (ICPA) ने पायलटो के निलंबन को अवैध बताते हुए इस मामले में एयर इंडिया प्रबंधन से दखल देने की अपील की है। पत्र में कहा गया है कि पिछले साल इस्‍तीफा देने के बाद 6 महीने के नोटिस पीरियड के बीच वापस ले चुके पायलटों को गुरुवार रात 10 बजे अचानक सेवामुक्त कर दिया गया। एसोसिएशन ने रातों-रात टर्मिनेशन लेटर जारी करने को एयर इंडिया के ऑपरेशन मैनुअल व सेवा नियमों के खिलाफ बताया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital