केरल के कोझिकोड में विमान हादसा, पायलट सहित 3 की मौत, बचाव कार्य जारी
नई दिल्ली। केरल के कोझिकोड में एयरइण्डिया का विमान लेंडिंग करते समय नियंत्रण खोने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गया। फ्लाइट संख्याIX1344 वाला एयर इंडिया का यह प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था और शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जानकारी के मुताबिक लेंडिंग के समाय प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा और इसके दो टुकड़े हो गए। इस विमान में कुल 174 लोग सवार थे। जिनमे फ्लाइट में चालक दल के 6 सदस्य थे, जिनमें 2 पायलट शामिल हैं। इस विमान हादसे में पायलट सहित 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
विमान दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से करिपुर विमान दुर्घटना के बारे में फोन पर बात की। केरल के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि कोझीकोड और मलप्पुरम जिला कलेक्टरों और IG अशोक यादव सहित अधिकारियों की एक टीम हवाई अड्डे पर पहुंची है और बचाव अभियान में भाग ले रही है
मौके पर फायरब्रिगेड की कई टीम पहुंची हुई हैं तथा राहत और बचाव का काम जारी है। खबर लिखे जाने तक करीब 50 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकालकर स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया जा चुका है।