ओवैसी ने गुजरात में निकाय चुनाव लड़ने का किया एलान
नई दिल्ली। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गुजरात में निकाय चुनाव लड़ने का एलान किया है। पार्टी ने निकाय चुनाव में भारतीय ट्रायबल पार्टी (बीटीपी) से गठबंधन का निकाय चुनाव में उतरने का एलान किया है। औरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने इल बात की पुष्टि की है।
एआईएमआईएम इससे पहले महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश में विधानसभा लड़ चुकी है। अब वह गुजरात में अपना नेटवर्क बनाने के लिए निकाय चुनावो से शुरुआत करने जा रही है।
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल, असम में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के अलावा पार्टी उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय दलों से गठबंधन की कोशिशें कर रही है।
इतना ही नहीं 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों के नए गठबंधन के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, सुहेलदेव समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर भी सक्रीय हो गए हैं।
अभी हाल ही में सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बीच हुई मुलाकात को भविष्य के गठबंधन के तौर पर देखा जा रहा है।
एआईएमआईएम ने बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच सीटें जीती हैं। हालांकि एआईएमआईएम पर सेकुलर वोटों का विभाजन कर बीजेपी को फायदा पहुंचाने के आरोप भी लगते रहे हैं। फ़िलहाल देखना है कि गुजरात में होने वाले निकाय चुनाव में एआईएमआईएम कैसा परफॉर्म करती है।