सुशांत सिंह राजपूत केस: फोरेंसिक रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत केस: फोरेंसिक रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

नई दिल्ली। सुशांत सिह राजपूत मामले में आयी फोरेंसिक रिपोर्ट में मर्डर की थ्योरी को ख़ारिज कर दिया है। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मेडिकल बोर्ड द्वारा ने सीबीआई को सौंपी अपनी जांच रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आत्म हत्या का मामला बताया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत जिन हालातों में हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये सीधा सीधा एक आत्महत्या का मामला है।

एम्स मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए निष्कर्षों के साथ शेयर की थी। एम्स की रिपोर्ट मिलने के बाद अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत से हत्या का संदेह समाप्त होने के बाद, सीबीआई अब इस मामले की जांच सुसाइड एंगल से करेगा।

अब सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत द्वारा आत्म हत्या किये जाने के कारणों की जांच करेगी। एम्स की फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई अहम सुरागों की जांच पड़ताल करेगी। इनमे सुशांत सिंह राजपूत के दो फोन, लैपटॉप, हार्ड डिस्क तथा अन्य चीज़े शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital