नमस्ते ट्रंप का आयोजन करने वाले अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण से एक ही दिन में 26 मौतें

नमस्ते ट्रंप का आयोजन करने वाले अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण से एक ही दिन में 26 मौतें

अहमदाबाद ब्यूरो। कोरोना संक्रमण को लेकर जहाँ बीजेपी पश्चिम बंगाल पर ऊँगली उठा रही है वहीँ बीजेपी शासित राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थति को लेकर पार्टी के नेता सबकुछ अच्छा होने की बात कह रहे हैं।

जबकि हकीकत यह है कि महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली के बाद मध्य प्रदेश और गुजरात के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। गुजरात में सोमवार को एक ही दिन में 376 मामले सामने आये हैं और 29 लोगों की रिकॉर्ड मौत हुई है। इतना ही नहीं राज्य में कोरोना संक्रमण का केंद्र बने अहमदाबाद से ही 259 केस सामने आए हैं। जबकि 29 में से 26 मौतें यहीं हुई हैं।

गौरतलब है कि नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम आयोजित करने वाले अहमदाबाद में अभी तक 4076 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 234 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ राज्य में कुल मामलों की संख्या 5804 हो गई है।

वहीँ सोमवार को मध्य प्रदेश में 106 और व्यक्तियों को कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है, राज्य में कुल मामलों की संख्या 2942 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण से अबतक 165 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 42836 हो गई है और कोरोना संक्रमण से अब तक 1389 लोगों की मौत हो चुकी है।

सबसे अहम बात यह सामने आई है कि जब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 500 के करीब थी तो सरकार ने लॉकडाउन में शराब की दुकाने बंद करने का एलान किया था लेकिन अब जबकि देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 42836 पहुँच चुकी है तो कई राज्यों में लॉकडाउन के बावजूद शराब की दुकाने खोलने अनुमति दे दी गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital