लॉकडाउन की मार: जोमेटो के बाद स्विगी ने अपने 1100 कर्मचारियों को निकाला
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र देशभर में पिछले एक महीने से अधिक समय से जारी लॉकडाउन के कारण कई कंपनियों को बड़ा घाटा झेलना पड़ा है। इनमे फूड डिलीवरी चेन संचालित करने वाले जोमेटो और स्विगी भी शामिल हैं।
लॉकडाउन की मार झेल रहे फूड डिलीवरी प्लेटफार्म स्विगी ने 1,100 कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की है। कंपनी ने अपने हेड ऑफिस और दूसरे शहरों में सभी तरह के कार्यों में लगे कर्मचारियों को हटाने का निर्णय किया है। जोमेटो पहले ही अपने कर्मचारियों को हटाने का एलान कर चूका है।
स्विगी के को-फाउंडर और सीईओ श्रीहर्षा मैजेटी ने वर्चुअल टाउन हॉल मीटिंग में कर्मचारियों को बताया कि सभी निकाले गए कर्मचारियों को कम से कम तीन महीने का वेतन दिया जाएगा, भले ही उनका नोटिस पीरियड का कार्यकाल कितना भी हो।
श्रीहर्ष मजेटी ने कहा, ‘आज स्विगी के लिए सबसे दुखद दिन है क्योंकि हमें कर्मचारियों की दुर्भाग्यपूर्ण छंटनी के दौर से गुजरना है।’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 ने कंपनी को तोड़कर रख दिया है और अभी भी सिर्फ अनिश्चितता बनी हुई है। इस वजह से उसे मजबूरन आगे के लिए कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं। हमें अपनी लागत कम करनी है और आगे की अनिश्चितताओं को देखते हुए किसी भी जोखिम से बचना है।
वहीँ दूसरी तरफ फूड डिलीवरी करने वाली जोमेटो ने कोविड-19 के संक्रमण की शुरुआत के समय से ही किचिन फेसेलिटीज को अस्थायी या स्थायी तौर पर बंद करना शुरू कर दिया था।