केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम किये जाने के बाद कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर घटाया वैट
नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच आज केंद्र सरकार ने जहां पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करके बढ़ती कीमतों को काबू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया वहीँ इसके बाद कई राज्यों ने भी पेट्रोल डीजल पर राज्यों की तरफ से लगने वाले वैट को कम करने का एलान किया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में पेट्रोल और डीजल के दामों में 12 रुपए प्रति लीटर की कटौती का फैसला लिया है।
वहीँ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती करने का एलान किया है। राज्य सरकार द्वारा कल से पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 7 रुपये की कमी करने की घोषणा की गई है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पेट्रोल और डीज़ल पर वैट में तत्काल प्रभाव से 7 रुपये कम करने की घोषणा की है। वहीँ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का सराहनीय निर्णय लिया है, इसके लिए प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार। पेट्रोल और डीज़ल पर टैक्स(VAT) कम करने को लेकर प्रदेश सरकार जल्द इसकी अधिसूचना जारी करेगी।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी किये जाने के एलान के बाद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, “उपभोक्ताओं को और राहत देने के लिए राज्यों को तेल पर वैट कम करके इस उत्सव में शामिल होना चाहिए।”
लालू ने बताया नाटक:
वहीँ केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रूपये एक्साइज ड्यूटी कम किये जाने के फैसले की राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आलोचना की है। इलाज के लिए पटना से दिल्ली पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी ने 5 रुपये घटाने(पेट्रोल पर) का जो नाटक किया है, ये बोगस है। 50 रुपये कम करो। इससे कोई राहत नहीं मिलेगी, कुछ दिनों बाद फिर बढ़ा देंगे।”