बीजेपी नेता विनय कटियार ने दिया राममंदिर मामले में भड़काऊ बयान

बीजेपी नेता विनय कटियार ने दिया राममंदिर मामले में भड़काऊ बयान

नई दिल्ली। अयोध्या मामले में सुप्रीमकोर्ट का फैसला आने से पहले जहाँ आपसी भाईचारा बनाये रखने के लिए आरएसएस और आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सुप्रीमकोर्ट का फैसला स्वीकार करने और देश का माहौल ख़राब न होने देने की नसीहत कर रहे हैं वहीँ बीजेपी नेता विनय कटियार ने भड़काऊ बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि वे सुप्रीमकोर्ट के फैसले को स्वीकार करेंगे लेकिन अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर के अलावा कुछ और स्वीकार नहीं होगा। एक दैनिक अख़बार से बात करते हुए विनय कटियार ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा अब लगभग सुलझ गया लगता है।

कटियार यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि इसके बाद अब वे काशी और मथुरा में बने मंदिरों के आसपास बने ‘अवरोध’ को हटाने के लिए आंदोलन चलाएंगे।कटियार ने कहा कि वे इसके लिए जल्दी ही ‘धर्म स्थान मुक्ति यज्ञ समिति’ की बैठक बुलाएंगे और बैठक में आगे की रणनीति पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

बीजेपी के पूर्व सांसद विनय कटियार का यह भड़काऊ बयान उस समय आया है जब अयोध्या मामले में सुप्रीमकोर्ट का फैसला आने में करीब दस दिनों का समय ही बाकी है।

गौरतलब है कि अयोध्या मामले में सुप्रीमकोर्ट का फैसला आने से पहले बीजेपी, आरएसएस तथा कई मुस्लिम संगठनों ने कोर्ट के फैसले को सम्मानपूर्वक स्वीकार करने की अपील जारी की है। स्वयं पीएम मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में इसका ज़िक़्र कर चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital