मनीष तिवारी के बाद अब शशि थरूर ने की मतदाता सूची के प्रकाशन की मांग
नई दिल्ली। कांग्रेस में नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मतदाता सूची के प्रकाशन की मांग की है। इससे पहले मनीष तिवारी और असम के सांसद प्रद्युत बोरदोलोई भी मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग कर चुके हैं।
शशि थरूर ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आगामी चुनाव के लिए मतदाता सूची के प्रकाशन की मांग रखी है।
इससे पहले बुधवार को मनीष तिवारी और कार्ति चिदंबरम ने थरूर के साथ पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि सूची को “स्वतंत्र और निष्पक्ष” प्रक्रिया के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाना चाहिए।
थरूर ने मनीष तिवारी की मांग का समर्थन करते हुए तिरुवनंतपुरम में एक समारोह में कहा, “इसमें कुछ भी गलत नहीं है।” एक अन्य सांसद कार्ति चिदंबरम ने इस विचार का समर्थन करते हुए कहा था कि हर चुनाव के लिए एक अच्छी तरह से परिभाषित निर्वाचक मंडल की आवश्यकता होती है।
गौरतलब है कि शशि थरूर ने भी कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की इच्छा ज़ाहिर की है। उन्होंने कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि हर किसी को मतदाता सूची में पारदर्शिता रखनी चाहिए। अगर मनीष ने यही मांगा है, तो मुझे यकीन है कि यह एक सिद्धांत है जिससे हर कोई सहमत होगा। सभी को पता होना चाहिए कि कौन नामांकित कर सकता है और कौन मतदान कर सकता है।
वहीँ दूसरी तरफ मतदाता सूचियों के प्रकाशन की मांग पर पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा है कि चुनाव पारदर्शी तरीके से हो रहा है और पूरी चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र और निष्पक्ष है। उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि पार्टी के संविधान के अनुसार मतदाता सूची को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है, लेकिन यह चुनाव लड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रदान किया जा सकता है।