देर रात जेल से रिहा किये गए डा कफील
लखनऊ ब्यूरो। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा आज अपने फैसले में डा कफील को जेल से तुरंत रिहा करने का आदेश जारी होने के बाद अभी देर रात डा कफील को मथुरा जिला कारागार से रिहा किया गया है।
इससे पहले डा कफील को जेल से रिहा न किये जाने पर उनके परिजनों ने उन्हें फिर से किसी और इल्जाम में फंसाने की साजिश से आशंका व्यक्त करते हुए बुधवार को हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर करने की बात कही थी।
हाई कोर्ट के फैसले के बाद कफील के परिवार वाले मथुरा जेल पहुंचे, लेकिन अधिकारियों ने आदेश नहीं मिलने का हवाला देते हुए कफील को रिहा करने से इनकार कर दिया।
डा कफील के भाई अदील खान ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि ‘भाई को किसी और इल्जाम में फंसाने की साजिश हो रही है. अगर आज कफील को जेल से रिहा नहीं किया गया तो बुधवार को उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका दाखिल करेंगे।’
अदील ने कहा, ‘मथुरा जेल प्रशासन उच्च न्यायालय को नहीं बल्कि जिलाधिकारी के आदेश को मानता है, हाई कोर्ट की तरफ से आदेश जारी किये जाने के फौरन बाद ही मथुरा जेल प्रशासन, अलीगढ़ और मथुरा के जिलाधिकारी को ई-मेल के जरिये आदेश भेजकर कफील को फौरन रिहा करने को कहा गया था, लेकिन ये लोग आदेश नहीं मिलने का ढ़ोंग कर रहे हैं।’
वहीँ जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट द्वारा रिहाई के आदेश जारी किये जाने के बाद डा कफील के भाई और उनके वकील ने जेल प्रशासन को संपर्क किया था। इतना ही नहीं उन्होंने मथुरा के जिलाधिकारी से भी मुलाकात की कोशिश की लेकिन बताया गया कि जिलाधिकारी किसी बैठक में व्यस्त हैं।