बिजली और पानी के बाद अब नई आफत आई पाकिस्तान पर, लोग हुए परेशान
पाकिस्तान (इस्लामाबाद): बता दें कि बिजली-पानी के बाद पाकिस्तान में एक और नया संकट आ गया है. पाकिस्तान में इंटरनेट सर्विस काफी डाउन हो रही है. पिछले कुछ टाइम से पाकिस्तान में इंटरनेट यूज करने वाले को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
इसकी सबसे बड़ी वजह केबल में आई खराबी को बताया जा रहा है. लेकिन, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस समस्या से लोगों को फिलहाल निजात नहीं मिल पाएगी . यानी पाकिस्तान में इंटरनेट संकट भी गहराता जा रहा है.
एक सर्वे में बताया गया है कि वहां पर काफी ज्यादा बारिश हो रही है. इस वजह से कई इलाकों में बाढ़ भी आई हुई है. इस कारण से लोगों को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसका असर ऑप्टिकल फाइबर पर भी पड़ा है. जिस वजह से पाकिस्तान के कई इलाकों में इंटरनेट की सर्विस बंद हो गई है.
इस चीज़ का असर आने वाले समय में और बढ़ सकता है. पाकिस्तान के एक अखबार Daily Dawn की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन कंपनी लिमिटेड (PTCL) और पाकिस्तान टेलीकॉम ऑथोरिटी को केबल कट की घटना के बाद एक रिपोर्ट सब्मिट करने के लिए सरकार की ओर से कहा गया है.
पाकिस्तान आईटी एव टेलीकॉम मंत्री का बयान
रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि इंटरनेट आउटेज का प्रमुख कारण बाढ़ का पानी रहा. पानी को हटाने के लिए हैवी मशीनरी का उपयोग किया गया जिससे फाइबर-ऑप्टिक्स केबल्स डैमेज हो गए. पाकिस्तान के आईटी और टेलीकॉम मंत्री ने इसको लेकर टेक्निकल रिपोर्ट में मांगी है. उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाएं ज्यादा होने की भी बात कही है.
रिपोर्ट में ये बात भी बताई गई है कि पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन कंपनी लिमिटेड ने एक इमरजेंसी घोषणा करने की बात कही है ताकि ऐसी घटना होने पर रिपेयर का काम जल्दी ही पूरा हो सके. मंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान टेलीकॉम ऑथोरिटी सर्विस की क्वालिटी को लगातार मॉनिटर कर रहा है.