अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद काशी और मथुरा में बनेगा मंदिर: वासुदेवानंद सरस्वती

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद काशी और मथुरा में बनेगा मंदिर: वासुदेवानंद सरस्वती

प्रयागराज। अयोध्या मामला हल हुए अभी बहुत दिन नहीं हुए हैं कि हिन्दू संगठनों से जुड़े नेताओं ने अभी से काशी और मथुरा पर दावा करना शुरू कर दिया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि पहले हम राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण करेंगे।

उन्होंने कहा कि योध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर बनने के बाद काशी और मथुरा के मंदिर निर्माण को कोई रोक नहीं सकता, इसमें कोई संदेह नहीं है, वह तो बनेगा ही बनेगा।

स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती प्रयागराज में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय कार्यालय केसर भवन में आयोजित काशी प्रांत का पहले संत सम्मेलन में भाग लेने आये थे।

यह सम्मेलन राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया गया था। यह सम्मेलन अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर हिंदू जनमानस की सहभागिता के लिए धन संग्रह अभियान शुरू करने पर चर्चा के लिए आयोजित किया गया था।

सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि प्रभु राम की सेवा के लिए सबसे सहयोग लेना है। मंदिर बनने के बाद भगवान के दर्शन करने की भावना सभी लोगों में जागृत करनी है।

गौरतलब है कि विश्व हिन्दू परिषद ने राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने के लिए अपने अभियान में देश के पांच लाख से अधिक गांवों के 12 करोड़ हिंदू परिवारों के करीब 55 करोड़ सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital